प्रशासन के सामने बडी चुनौती !
प्रयागराज, ६ जनवरी (संवाददाता) – महाकुंभपर्वस्थल पर विभिन्न अखाडों के साधु तथा लाखों श्रद्धालु आए हैं; परंतु यहां के शौचालय, पानी की व्यवस्था, बिजलीकरण तथा रेत का सपाटीकरण जैसे महत्त्वपूर्ण काम अभी भी लंबित हैं । १३ जनवरी के महाकुंभपर्व का आरंभ होनेवाला है । इसमें अब एक सप्ताह से भी अल्प समय शेष हैं, तो ऐसे में प्रशासन के सामने इस अवधि में इन कामों को पूरा करने की बडी चुनौती है ।
१. शौचालयों की स्थिति !
कुंभपर्व के क्षेत्र में प्लास्टिक के तात्कालिक लाखों शौचालय बनाए जानेवाले हैं । शौचालयों की संख्या अधिक होने से उन्हें बनाने का ठेका निजी प्रतिष्ठनों को दिया गया है; परंतु शौचालय बनाने के काम बडे स्तर पर लंबित हैं । शौचालयों में जमा होनेवाले मल की निकासी के लिए रेत में गड्ढे खोदकर ३ सहस्र लिटर की टंकियां लगाई जानेवाली हैं । संबंधित प्रतिष्ठनों की ओर से मल को नियमितरूप से ले जाने की व्यवस्था की गई है ।
२. अनेक अखाडों को बिजली एवं पानी की आपूर्ति नहीं हुई है !
अभी भी अनेक अखाडों को बिजली उपलब्ध नहीं हुई है । अभी भी बिजली के खंबे लगाने का काम चल रहा है । रेत में गड्ढे खोदकर उनमें बिजली के खंभे लगाने हेतु यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है । प्रत्येक यंत्र के द्वारा एक दिन में १५० खंभे लगाए जा रहे हैं; परंतु अभी भी सहस्रों की संख्या में खंभे लगाने का काम शेष है । कुछ अखाडों को पानी की आपूर्ति नहीं की गई है । रेत में लोहे के पाईप डालकर उसके द्वारा अखाडों को पानी की आपूर्ति करने का काम अभी भी चल रहा है ।
३. अन्य अधूरे काम !
गंगातट पर अनेक स्थानों पर अभी भी रेत के सपाटीकरण के काम चल रहे हैं । यह सपाटीकरण पूरा होने पर ही आगे की व्यवस्था कर पाना संभव है । कुंभपर्व में प्रवेश करने हेतु महाद्वार खडे करना, तात्कालिक पुलिस चौकियां खडी करना तथा दीवारों को रंगाना, ये काम अभी भी चल रहे हैं । आनेवाले सप्ताह में ये सभी काम पूरे करना प्रशासन के सामने बडी चुनौती है ।