मुंबई – भारत का एक भी धर्मनिरपेक्षतावादी उदयपुर की घटना का निषेध नहीं करता । विपरीत इसके जिसने यह विष बोया, देहली पुलिसकर्मियों द्वारा की गई उस मोहम्मद जुबेर की बंदी (गिरफ्तारी) का निषेध किया जा रहा है । यह प्रश्न केवल एक हिन्दू की हत्या का नहीं है, अपितु इस देश के १०० करोड हिन्दुओं की सुरक्षा एवं उनके मत स्वतंत्रता का है । क्या कन्हैयालाल ने इस्लाम के विरुद्ध कोई वक्तव्य दिया था ? नूपुर शर्मा का छायाचित्र ‘वॉट्स एप स्टेटस’ पर रखना, यह किस कानून के अंतर्गत अपराध है ? इस घटना से हिन्दू समाज को जागृत होकर संगठित होने की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने प्रतिपादित किया है कि अब केंद्रीय गृहमंत्रालय को हिन्दुओं की सुरक्षा का दायित्व लेना चाहिए ।’
@HinduJagrutiOrg आयोजित
🚩 चर्चा हिन्दू राष्ट्र की…⭕ भारत में बढती तालिबानी मानसिकता !
🎤 @vinod_bansal
🎤 श्री. ईश्वरप्रसाद खंडेलवाल
🎤 @Ramesh_hjsबुधवार, 29 जून 2022 । रात 8 बजे
Watch Live :
▫️ https://t.co/c1FDXTlGeK @SG_HJS @GitaSKapoor_ pic.twitter.com/2mswEbGSXA— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) June 29, 2022