नई दिल्ली – कुतुब मीनार और ताजमहल वर्तमान में भारत सरकार के पास है । इस कारण सरकार को कुतुब मीनार और ताजमहल हिन्दुओं को सौंपे, ऐसी मांग कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णन् ने की है । ‘हम देश के साथ हैं’, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया । कुतुब मीनार को ‘विष्णु स्तंभ’ और ताजमहल को ‘तेजोमहल’ घोषित करने की मांग हिन्दू संगठनों की ओर से हो रही है । पिछले सप्ताह में ताजमहल के २२ कक्षों को खोलने की याचिका भी प्रविष्ट की गई थी ।
#PramodKrishnam | कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान -“काशी में शिवलिंग नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा”#PramodKrishnam #Congress #AcharyaKrishnam #IndiaTV #gyanwapimasjid #GyanvapiMosque #kashi #KashiVishwanath #GyanwapiSurvey pic.twitter.com/GZl9FhnUUT
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) May 17, 2022
ज्ञानवापी के विषय में प्रमोद कृष्णन् ने कहा कि ज्ञानवापी का सूत्र श्रद्धा और भारतीय जनभावना से जुडा हुआ है । यह न्यायालय में विचाराधीन है ; परंतु अभी तक शिवलिंग क्यों छुपाकर रखा और किसने रखा ? वास्तविकता को साक्ष्य की आवश्यकता नहीं होती है; न्यायव्यवस्था का जो आदेश होगा, उसका पालन सभी को करना होगा ।
सम्पादकीय भूमिकाकांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस ने ऐसा क्यों नहीं किया और कृष्णन् ने इतने वर्ष यह बताया क्यों नहीं ? |