भोपाल (मध्य प्रदेश) – देहली के कुतुब मीनार के निकट २७ हिन्दू एवं जैन मंदिर थे, वे गिराकर वहां वर्तमान में विद्यमान ‘कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद’ बनाई गई, ऐसी जानकारी प्रख्यात पुरातत्वविद् के.के. मुहम्मद ने दी है । उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर गिराने के पश्चात उन्हीं के पत्थरों से यह मस्जिद बनाई गई । वहां के अरबी भाषा में लिखित शिलालेख में इसका उल्लेख है’’ । वे यहां पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित परिसंवाद में बोल रहे थे ।
मुहम्मद ने ही श्रीराम जन्मभूमि के स्थान पर खुदाई कर सिद्ध किया था कि वहां पहले श्रीराममंदिर था । उसके आधार पर ही सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा वहां पहले मंदिर होने का मान्य किया था ।
के.के. मुहम्मद ने आगे कहा, ‘‘कुतुब मीनार के समीप मंदिरों के जो अवशेष प्राप्त हुए, उनमें श्री गणेशजी की अनेक मूर्तियां हैं । इससे वहां श्री गणेशजी का मंदिर था, यह सिद्ध होता है’’ । ‘ताजूर मासिर’ नामक पुस्तक में इसका उल्लेख है । (२१.०४.२०२२)
संपादकीय भूमिका
मुसलमान आक्रांताओं ने देश के सहस्रों मंदिरों को गिराकर वहां मस्जिदें बनाई हैं, अब यह वास्तविकता भी उजागर होना आवश्यक !