हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग
नई देहली – यहां के द्वारका क्षेत्र के मटियाला गांव के एक गोदाम को प्रार्थना स्थल में परिवर्तित कर वहां ईसाई मिशनरियों द्वारा ‘चंगाई सभा’ के माध्यम से हिन्दुओं का धर्मांतरण किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने वहां आंदोलन किया । इसके साथ यहां हनुमान चालीसा का पठन भी किया गया । इस आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति इत्यादि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता, साथ ही स्थानीय हिन्दू विशाल संख्या में सहभागी हुए थे । इनमें महिलाएं भी सम्मिलित थीं । इस आंदोलन के कारण प्रार्थना के लिए आए हिन्दू वहां से चले गए । इस प्रार्थनास्थल में चंगाई सभा के माध्यम से रोग ठीक करने के नाम पर हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा था ।
यह गोदाम ईसाई मिशनरियों ने प्रति माह ३ लाख रुपए के किराए पर लिया था । इस आंदोलन के उपरांत गोदाम के मूल मालिक ने मिशनरियों से गोदाम पुन: स्वयं के नियंत्रण में लिया तथा ईसाई मिशनरियों को वहां से निकल जाने के लिए कहा ।
(टिप्पणी : ‘चंगाई’ अर्थात पादरियों द्वारा रोगियों पर प्रार्थना के माध्यम से उपचार कर उन्हें कथित रूप से स्वस्थ करना) |