सोनिया एवं राहुल गांधी ने आर्थिक घोटाला करके ₹१४२ करोड कमाए

नैशनल हेराल्ड प्रकरण: ईडी का न्यायालय में दावा

सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी

नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां के न्यायालय में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी ने ‘नैशनल हेराल्ड’ प्रकरण में आर्थिक घोटाले करके ₹१४२ करोड कमाए । अतः इन दोनों के विरुद्ध आर्थिक घोटाले का अपराध पंजीकृत किया गया है । इस प्रकरण में कुल ७ आरोपी हैं । सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्रा. लि. एवं सुनील भंडारी इस प्रकरण में सह-आरोपी हैं ।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने कहा कि वर्ष २०२३ में ईडी ने ‘नैशनल हेराल्ड’ से संबंधित ₹ ७५१ करोड घोटाले से प्राप्त धन का लाभ ले रहे हैं ।