|
मुंबई – नागपाडा में गोमांस से भरे एक टेम्पो को देखा गया । इस प्रकरण में रियाज अहमद साकिर अहमद खान और परवेज अहमद साकिर अहमद खान को बंदी बनाया गया है । पुलिस टेम्पो के मालिक और चालक को ढूंढ रही हैं । गोमांस का वजन कुल मिलाकर २०० किलोग्राम था । इस प्रकरण में आपराधिक पंजीयन किया गया है । विहिप के मुंबई शहर विभाग मंत्री राजीव चौबे घटना की याचिका प्रविष्ट कराने गए थे । चौबे ने थाने के बाहर गोतस्करी के विरुद्ध यह घोषणा उस समय की जब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों की बैठक चल रही थी । उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने ५० से ६० लोगों की भीड इकट्ठा कर ली और गोतस्करी के समर्थन में नारे लगाते हुए पथराव किया । इस प्रकरण में अज्ञातों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किए गए हैं । (पत्थर फेंकनेवालों को कारागृह में भेजा जाना चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकायह क्रूद्ध करनेवाली बात है कि गोतस्करी का विरोध करनेवालों पर तब आक्रमण किया जाता है जब गौहत्या पर प्रतिबंध लगानेवाला कानून है ! |