(और इनकी सुनिए…) ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की उपलब्धियां उतनी महान नहीं हैं जितनी बताई जाती हैं !’ – मौलाना साजिद रशीदी

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का अपमानजनक वक्तव्य !

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी

नई दिल्ली – छत्रपति शिवाजी महाराज ने कई मराठा राजाओं को मार डाला था और उनके राज्यों पर नियंत्रण भी पाया था । (महाराज ने स्वराज्य के द्रोहियों को सबक सिखाया था । रशीदी उसी घटना का अपनी सुविधानुसार लाभ उठा रहे हैं ! – संपादक) छत्रपति शिवाजी महाराज ने उतनी बडी सफलता प्राप्त नहीं की, जितनी चर्चा हो रही है, ऐसा अखिल भारतीय इमाम संघ के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने संतापजनक वक्तव्य किया है ।

मौलाना साजिद रशीदी ने मेवाड के राजा महाराणा सांगा के बारे में भी अपमानजनक वक्तव्य किया है । उन्होंने दावा किया कि मुगल सम्राट बाबर को महाराणा सांगा भारत लेकर आये थे । महाराणा सांगा ने कई राजपूत राजाओं को मार डाला था ।

 (और इनकी सुनिए…) ‘महाराणा सांगा बाबर को भारत लाए थे !’ – समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन

समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन

मौलाना रशीदी से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने भी राज्यसभा में महाराणा सांगा को लेकर ऐसा ही वक्तव्य किया था । उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि ‘बाबर का डीएनए (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड शरीर में वह तत्व है जो व्यक्ति की मूल पहचान बताता है। जिस अणु से आनुवंशिक सामग्री बनती है वह डीएनए है) मुसलमानों में उपस्थित है’; परंतु मुझे यह जानने में रुचि है कि इस बाबर को भारत कौन लाया था ? बाबर को राणा सांगा द्वारा दिल्ली में सत्तासीन इब्राहिम लोधी को हराने के लिए लाया गया था। (सुमन ने यह क्यों नहीं बताया कि अब्दाली को भारत में किसने आमंत्रित किया था ? – संपादक) यदि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप उस स्वराज्यद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं ।’ सांसद सुमन के दावे का कई इतिहासकारों ने खंडन किया है । उन्होंने कहा है कि सुमन का दावा असत्य है !

संपादकीय भूमिका 

  • छत्रपति शिवाजी महाराज ने उस समय मुस्लिम आक्रमणकारियों को सबक सिखाया और स्वराज्य की स्थापना की । उनके कारण ही भारत में इस्लाम पनप नहीं सका । यही कारण है कि आज भी कट्टर मुसलमान छत्रपति शिवाजी महाराज से द्वेष करते हैं । रशीदी का वक्तव्य इसी का एक उदाहरण है !
  • चूंकि इससे यह स्पष्ट है कि रशीदी ने जानबूझकर ऐसा वक्तव्य दिया है, इसलिए पुलिस को स्वयं ही उसके विरुद्ध याचिका प्रविष्ट कर कार्रवाई करनी चाहिए !