पू. कृष्णात डोणे महाराज की भविष्यवाणी
श्रीक्षेत्र आदमापुर (जिला कोल्हापुर) – भारत देश संपूर्ण ´हिन्दू राष्ट्र´ बनेगा । हिन्दू धर्म की संस्कृति अन्य देश अपनाएंगे, हिन्दू धर्म की पताका विश्व में फहरेगी, देश में समान नागरिक कानून आएगा, तथा राज्य की राजनीति में बडा कोलाहल मचेगा । इसके साथ अन्य भविष्यवाणी श्रीक्षेत्र आदमापुर (तहसिल भुदरगढ) मेंं की गई । सद्गुरु बाळूमामा के वार्षिक भंडारा उत्सव में जागरण के दिन संत बाळूमामा मंदिर के सामने मुख्य भविष्यवेत्ता पू. कृष्णात डोणे महाराज ने यह भविष्यवाणी की । सहस्रों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह भंडारा उत्सव हो रहा है ।
पू. कृष्णात डोणे महाराज द्वारा की गई अन्य भविष्यवाणियां
१. नदी काे जोडनेवाला प्रकल्प आएगा, सूखा क्षेत्र नंदनवन में परिवर्तित होगा ।
२. बडी महामारी आएगी
३. उष्णता की बडी लहरें उठेंगी, नदी-जलाशय सभी औट जाएंगे । जलाशय में दरार पडेगी।
४. तूफान तथा भूकंप से विश्व में उलथ-पुलथ होगी
५. छत्रपति शिवाजी महाराज पुन: जन्म लेंगे, उनकी जयजयकार होगी