
नई दिल्ली – दिल्ली राज्य में मांस और मछली की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली भाजपा सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी में अवैध मांस-मछली बेचने वाली दुकानों को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से मांस और मछली नहीं बेचेगा।
🚨 Illegal Meat & Fish Sales to be Banned in Delhi! 🚨
🔹 PWD Minister Parvesh Verma confirms the ban while responding to BJP MLA @KarnailSinghBJP in the Assembly.
⚖️ A ban alone isn’t enough! Delhi govt must ensure strict action against violators to enforce the law!#Navratri… pic.twitter.com/IbXTaphSC0
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 27, 2025
दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक करनैल सिंह ने प्रश्न उठाया कि धार्मिक स्थलों के आसपास चल रही मांस-मछली की दुकानों पर कब और क्या कार्रवाई की जाएगी? इस प्रश्न के उत्तर में मंत्री प्रवेश वर्मा ने उपरोक्त बात कही ।
संपादकीय भूमिकादिल्ली सरकार को सिर्फ उन पर प्रतिबंध लगाकर नहीं रुकना चाहिए, बल्कि उनके विरुद्ध तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उनमें भय निर्माण हो। |