Burhanpur Tension : नागपुर के पश्चात अब बुरहानपुर जलानेवाले थे धर्मांध मुसलमान !

  • इस्लाम के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की, ऐसा बताते हुए पुलिस थाने को घेर लिया !

  • पुलिस अधिकारियों ने समय रहते ही घटनास्थल पर जाने से अनर्थ टला !

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) – महाराष्ट्र में नागपुर के पश्चात अब मध्यप्रदेश में ‍ बुरहानपुर को हिंसा की आग में धकेलने का षडयंत्र उजागर हो गया है । इस्लाम के विषय में कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बुरहानपुर में तनाव उत्पन्न हुआ । कोतवाली पुलिस थाने को घेराव करने हेतु धर्मांध मुसलमान बडी संख्या में वहां पहुंचे । मुसलमानों का समूह देख कर हिन्दुओं ने दुकाने बंद कर वहां से पलायन किया । इस विषय में जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी हर्ष सिंग, अतिरिक्त जिलाधिकारी वीर सिंग चौहान तथा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार बडी पुलिस व्यवस्था के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । तत्पश्चात पुलिसकर्मियों को परिस्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करना संभव हुआ ।

‍वर्तमान में सुरक्षा के कारण को लेकर बुरहानपुर का हाटबाजार बंद रखा गया है । साथ ही सामाजिक माध्यमों पर विवादजनक टिप्पणियां करनेवाले अपराधी को पुलिस ने बंदी बनाया है । इस प्रकरण में अगला अन्वेषण चल रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू धर्म के विरुद्ध किसीने भी कितनी भी बार अत्यंत निम्नस्तर पर जाकर टिप्पणियां की तब भी न कहीं कभी आगजनी होती है न दंगा ! दूसरी ओर अल्पसंख्यक उनके धर्म के विरुद्ध कथित टिप्पणी होने पर त्वरित देश की कानून एवं सुरक्षा हाथ में लेते हैं तथा हिन्दुओं तथा सरकारी व्यवस्था को लक्ष्य करते हैं । इसलिए लोकतंत्र द्वारा उनको दिए सभी अधिकार अब वापस लेने का कानून बनना चाहिए ।