देहली के विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था का सहभाग

ग्रंथ-प्रदर्शनी का लोकार्पण करते जिज्ञासु

देहली – दिनांक १ फरवरी से ९ फरवरी २०२५ के बीच भारत मंडपम् में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई । पुस्तकों के इस महाकुम्भ का उद्घाटन भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया । इस पुस्तक मेले में रूस, फ्रांस, कतर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कोलंबिया सहित ५० देशों के अंतरराष्ट्रीय लेखक और वक्ता सहभागी हुए थे ।

क्षणिकाएं

१. इस वर्ष की पुस्तक मेले की विशेषता यह रही की लोगों का सनातन धर्म को पढने और समझने का लगाव बढा है ।

२. सनातन की प्रदर्शनी पर आए जिज्ञासुओं ने सनातन संस्था के सत्संग में भी जुडने की इच्छा व्यक्त की ।

३. हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित हिन्दू राष्ट्र, लव जिहाद और हलाल जिहाद ग्रंथ को भी अच्छा प्रतिसाद मिला ।

४. कुछ विद्यालयों और गुरुकुल के प्रधानाचार्य और न्यासी सनातन की ग्रंथ-प्रदर्शनी पर आए थे और उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों के लिए विषय लेने हेतु आमंत्रित किया ।