प्रयागराज कुंभपर्व २०२५
महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ स्वामी महेशानंद गिरिजी महाराज, पंचायती आखाडा

प्रयागराज, ५ फरवरी (संवाददाता) : अखिल भारतीय अखाडा परिषद की ओर से वक्फ बोर्ड को निरस्त कर सनातन बोर्ड की स्थापना करने का निश्चय किया गया है । उस विषय में हम बैठकें कर जागृति कर रहे हैं । संवैधानिकरूप से भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं है । वर्तमान में हमें लोकसभा एवं राज्यसभा में बहुमत की आवश्यकता है । वैसा होने पर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जा सकेगा । भारत हिन्दू राष्ट्र बने, यह अति आवश्यक बन गया है । वैसा नहीं हुआ, तो आनेवाले समय में देश में हिन्दू अल्पसंख्यक बन जाएंगे तथा अन्य धर्मियों की जनसंख्या १०० करोड हो जाएगी, ऐसा स्पष्टतापूर्ण प्रतिपादन अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ स्वामी महेशानंद गिरिजी महाराज ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट तथा समिति के श्री. सुनील कदम ने उनसे भेंट कर समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्य को आशीर्वाद दिए । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री पंचदाशनाम जुना अखाडे के सचिव महामंडलेश्वर रामेश्वरगिरिजी महाराज, श्री पंचदाशनाम जुना अखाडे के सचिव महामंडलेश्वर शैलेन्द्रगिरिजी महाराज तथा श्री पंचदाशनाम जुना अखाडे के महामंडलेश्वर मनोज गिरिजी महाराज को सम्मानित किया गया ।


महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ स्वामी महेशानंद गिरिजी महाराज ने आगे कहा,
१. बांग्लादेश में हिन्दुओं की जनसंख्या अल्प होने से हिन्दुओं पर अत्याचार हुए ।
२. वर्तमान समय में अभिभावक अपने बच्चों को बुद्धिमान तथा सुंदर बनाने के पीछे पड गए हैं । उन्हें स्वयं की रक्षा कैसे करनी चाहिए, इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए ।
३. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मंदिर निश्चितरूप से मुक्त होंगे’, एसा आश्वासन दिया है तथा उस दिशा में सभी संत-महंत कार्य कर रहे हैं ।