पुलिस वर्दी का अपमान करने वाले और गुमराह करने वाले विज्ञापन हटाये गये; लेकिन दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कब होगी ? – सुराज्य अभियान

गृह राज्य मंत्री ने पुलिस आयुक्त को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया

(बाएं से) श्री. रवि नलावडे और श्री. सतीश सोनार , गृह राज्य मंत्री श्री. योगेश कदम को बयान देते हुए

मुंबई, २५ मार्च ( वार्ता ) – विवादास्पद ‘बिग कैश पोकर’ विज्ञापन, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस की वर्दी में थे और लोगों को जुआ खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, को हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान के बाद आखिरकार सोशल मीडिया से हटा दिया गया है; हालांकि, दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अतः सुराज्य अभियान की ओर से श्री. सतीश सोनार और श्री. रवि नलावड़े ने महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री श्री योगेश कदम से मुलाकात की । मुलाकात में उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन गंभीर प्रकार का विज्ञापन है, जो पुलिस बल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। इस बैठक में मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य के गृह राज्य मंत्री श्री. योगेश कदम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में ‘सुराज्य अभियान’ के समन्वयक श्री. अभिषेक मुरुकटे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है।

इस प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि,

१. हालांकि विज्ञापन हटा दिया गया है, लेकिन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ‘बिग कैश’ के मालिक अंकुर सिंह के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

२. सुराज्य अभियान ने इस मामले में समय-समय पर फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर (अब का एक्स ) के शिकायत निवारण अधिकारियों के समक्ष शिकायतें प्रविष्ट कराई थीं ; लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

३. अंततः शिकायत अपील समिति में शिकायत प्रविष्ट कराई गई और उसके बाद ही विज्ञापन हटाया गया। यह सफलता सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अमिता सचदेवा के कानूनी हस्तक्षेप के कारण प्राप्त हुई।

४. यह विज्ञापन उसी पुलिस विभाग की आड़ में बनाया जा रहा है जो जुआरियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करता है और उन्हें गिरफ्तार करता है, जिससे पुलिस बल की छवि धूमिल हो रही है और व्यावसायिक लाभ के लिए समाज को गुमराह किया जा रहा है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस अधिकारी का वेश धारण कर जुए को अपराधों को सुलझाने के लिए एक आवश्यक कौशल के रूप में बढ़ावा देते हुए इसे ‘बडे काम का खेल है’ कहा और भगवद गीता का अपमान भी किया।

५. इसलिए सुराज्य अभियान ने मांग की है कि सरकार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ‘बिग कैश पोकर’ प्रतिष्ठान के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करे, साथ ही भविष्य में पुलिस बल की छवि के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नीति बनाए।