धर्मशास्त्रानुसार होली मनाएं उपक्रम में सहभागी धर्मप्रेमी
नोएडा (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू जनजागृति समिति ने नोएडा के सेक्टर-१२ वाई ब्लॉक, सब्जी मंडी मार्केट में धर्मशास्त्र के अनुसार होली उपक्रम आयोजित किया था । इस उपक्रम में लगभग सौ पत्रक वितरित किए गए ।
यह उपक्रम जिज्ञासुओं को धर्मशास्त्र के अनुसार होली मनाने के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया था ।
क्षणिकाएं :
१. इस उपक्रम में साधकों के साथ-साथ धर्मप्रेमियों ने भी सहभाग लिया ।
२. इस समय उपस्थित जिज्ञासुओं ने समिति द्वारा आयोजित इस उपक्रम की सराहना की और विषय जिज्ञासापूर्वक सुना ।