प्रयागराज कुंभपर्व २०२५
महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वतीजी, श्री पंचायती आखाडा, महानिर्वाणी

प्रयागराज, ५ फरवरी (संवाददाता) : वर्तमान समय में हिन्दुओं में जागृति लाना अति आवश्यक बन गया है । अखाडों के द्वारा भी जागृति का ही कार्य किया जा रहा है । केवल ज्ञान से नहीं, अपितु जहां धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र का उपयोग करना अनिवार्य होगा, कोई विधर्मी अथवा आक्रमणकारी अनिष्ट करने की इच्छा रखता हो, वहां शस्त्र का उपयोग करना अनिवार्य ही रहेगा तथा इसके लिए ही अखाडे बनाए गए हैं । देश के पूर्व राजकर्ताओं ने तुष्टीकरण की राजनीति कर हिन्दुओं का दमन किया । आज काल के अनुसार नए नेतृत्व का उदय हुआ है । अब देश हिन्दू राष्ट्र बनने की दिशा में ्रअग्रसर है । भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु हम भी प्रयासरत हैं’, ऐसा प्रतिपादन श्री पंचायती अखाडा, महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वतीजी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, साथ ही समिति के महाराष्ट्र राज्य एवं छत्तीसगढ राज्य के संगठक श्री. सुनील घनवट ने उनसे भेंट की, उस समय उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए ।

महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वतीजी ने यह आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘हम हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में निश्चितरूप से सहायता करेंगे । हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से बहुत अच्छा कार्य चल रहा है । समिति के कार्य के लिए हमारी अनेक शुभकामनाएं ! आप इसी प्रकार से निरंतर कार्य करते रहें । जहां हमारी आवश्यकता पडेगी, वहां हम निश्चित ही आपकी सहायता करेंगे ।’’