१. काल के अनुसार उचित साधना पद्धति के विषय में मार्गदर्शन करनेवाला !
२. किसी भी घटना के विषय में संपादकीय टिप्पणी से उचित दिशादर्शन !
३. धर्मशास्त्र को वैज्ञानिक शोध कार्य में प्राप्त प्रमाणों सहित प्रस्तुत करनेवाला !
४. अनावश्यक राजनीतिक समाचार टालकर केवल समाजहितैषी समाचार देनेवाला !
५. सामाजिक एवं राष्ट्र की समस्याओं के लिए हिन्दुओं को उचित दृष्टिकोण देनेवाला !
६. धार्मिक घटना से संबंधित किसी पेंच पर उचित धर्मशास्त्र विशद करनेवाला !
७. ‘त्योहारों-व्रतों को धर्मशास्त्र के अनुसार कैसे मनाना चाहिए ?, यह बतानेवाला !
८. हिन्दुत्वनिष्ठ के कार्य को प्रसिद्धि देनेवाला आधिकारिक मंच !