महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा बहुत बढ़ाई गई: प्रशासन ने सभी गोदामों का कराया चित्रीकरण !

प्रयागराज, ६ जनवरी (वार्ता) – सोशल मीडिया पर हिंसा फैलाने की धमकियों के कारण महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है । प्रत्येक क्षेत्र के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है, और सुरक्षा कारणों से सभी दुकानों में प्रवेश करने वाले नागरिकों का चित्रीकरण आरंभ कर दिया गया है ।

कुंभ मेले की प्रमुख घटनाओं को ड्रोन कैमरे से फिल्माया जा रहा है । महाकुंभ के प्रत्येक महाद्वार पर पुलिस का कड़ी सुरक्षा रखी गई है । कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों का पुलिस द्वारा सत्यापन किया जा रहा है । महाद्वार, अक्षयवट, लेटे मारुति मंदिर, नागवासुकि मंदिर, त्रिवेणी संगम आदि प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है । इसके साथ ही सभी पुलों, अखाड़ों के मंडपों, दुकानों आदि पर भी पुलिस द्वारा सत्यापन जारी है । प्रत्येक अखाड़े में एक बंदूकधारी पुलिसकर्मी तैनात है । आपात्कालीन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उन स्थितियों का अभ्यास कर रही है, जो किसी दुर्घटना की स्थिति में की जानी चाहिए ।