Prayagraj Mahakumbha Parva 2025 : गंगा नदी का पानी शुद्ध और पीने योग्य है ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज महाकुंभ पर्व 2025

  • महाकुंभ पर्व में अब तक किये गये कार्यों से संतुष्ट !

  • नये संस्थानों को ५ जनवरी तक भूमि आवंटित करने का प्रयास !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज – अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंगा नदी में अधिक पानी उपलब्ध है । निर्मल गंगा नदी को दृश्यमान बनाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा नदी में अधिक पानी छोड़ा जाएगा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा नदी का पानी स्वच्छ और पीने के लिए सुरक्षित है ।

वह प्रयागराज में महाकुंभ पर्व के लिए अब तक हुए कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे । फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीधे गंगा नदी में न गिरे, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि इस उद्देश्य के लिए विभिन्न स्थानों पर शुद्धिकरण परियोजनाएं लागू की गई हैं ।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

१. अब तक २० हजार संतों, संस्थाओं तथा अन्य संगठनों को जमीन आवंटित की जा चुकी है । नये संस्थानों को पांच जनवरी तक जमीन आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है ।

२. नदी पार करने के लिए ३० पांटून (पीपा) पुलों में से २९ पूरे हो चुके हैं और शेष पुल ३९ दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे ।

३.
नदी तल में ‘चकर प्लेट’ (वाहनों को फिसलने और रेत पर चल सकें इसके लिए अस्थायी लोहे की पट्टियां) लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।

४. कुंभ क्षेत्र को २४ घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी और इसके लिए बिजली के कई ‘सबस्टेशन’ स्थापित किए गए हैं और शीघ्र ही कुछ और स्थापित किए जाएंगे । अब तक ३८ हजार एल.ई.डी लाइटें लगा दी गई हैं ।

दशाश्वमेध घाट पर पूजन एवं आरती !

दशाश्वमेध घाट पर पूजा और आरती उतारते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा और आरती की । इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी संगम पर बनाई गई ‘टेंट सिटी’ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक चीजों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।