हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट प्रसारित करने वाले हिन्दू तरूण पर कट्टरपंथियों का आक्रमण !

निफाड (नासिक) की घटना !

(छायाचित्र सौजन्य : OpIndia)

नासिक – हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट प्रसारित करने वाले हिन्दू युवक पर आक्रमण करने के आरोप में पुलिस ने ७ दिसंबर को मिजान शेख, आयान शेख, आयेश शाह, शारिक शाह और फहीम शेख के विरुद्ध शिकायत लिखित की है । (ऐसे धर्मांधों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए !- संपादक) ६ दिसंबर को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में खड़ा बाबरी ढांचा गिरा दिया गया । इसे शौर्यदीन के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इस संबंध में ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट प्रसारित की थी। इस मामले में कट्टरपंथियों ने एक हिन्दू युवक नयन पर गाली-गलौज करते हुए आक्रमण कर दिया। उन्होंने उनके घर पर पथराव किया। उसे लाठियों से पीटा गया । यह घटना निफाड में घटी। हिन्दू तरुण के पिता ने पुलिस में शिकायत लिखित की है ।

संपादकीय भूमिका 

  • कब तक हिंदूबहुल महाराष्ट्र के हिन्दू ऐसे आक्रमण सहते रहेंगे ? सुरक्षित जीवन जीने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अपरिहार्य है !
  • हिन्दुओं द्वारा शौर्य दिवस मनाने का विरोध करने वाला भारत है या पाकिस्तान ?