बांग्लादेश में हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों के विरोध में वाशी (नई मुंबई) में मोर्चा !

४ -५ सहस्र हिन्दुओं का संगठित आविष्कार

वाशी (नई मुंंबई) – बांग्लादेश के हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों के निषेधार्थ नई मुंबई के सकल हिन्दू समाज की ओर से ८ दिसंबर को निषेध मोर्चा आयोजित किया गया था । वाशी में श्री गावदेवी मरीआई माता मंदिर से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक यह मोर्चा निकाला गया था । इस मोर्चे में विविध धार्मिक संस्थाएं, संगठन, संत, कीर्तनकार तथा ४ से ५ सहस्र धर्माभिमानी हिन्दू नागरिक सम्मिलित हुए थे । मोर्चे का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक वाशी में किया गया । ‘इस्कॉन’ मंदिर के महंत अद्वैत चैतन्यप्रभु दास महाराज तथा बजरंग दल कोकण प्रांत सहसंयोजक गौतम रावरीया ने मोर्चे को संबोधित किया ।

नई मुंबई के बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की मांग !

‘इस अवसर पर ऐसी मांग की गई कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि नई मुंबई के बांग्लादेशी घुसपैठियों को त्वरित देश से बाहर निकालना चाहिए तथा नई मुंबई में स्थित ”नई मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति’ की हाटबाजार के बांग्लादेशी घुसपैठियों पर समिति तथा पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए । उसी प्रकार यहां बांग्लादेशियों के स्थान पर स्थानीय लोगों को काम पर लेना चाहिए’ ।

ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? नई मुंबई प्रशासन बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्याें नहीं निकाल देता ?