लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले २४ घंटे में २ सहस्र ५०० से अधिक मस्जिद एवं मंदिरों पर स्थित भोंपू हटाए गए हैं । राज्य के कानपुर, लक्ष्मणपुरी, गोरखपुर, संत कबीरनगर, आजमगढ एवं पीलीभीत कानपूर में बडी मात्रा में कार्यवाही की गई । ६ दिसंबर को प्रातः ४ बजे से बिना अनुमति लगाए गए, साथ ही मात्रा की अपेक्षा अधिक आवाज करनेवाले भोंपू पर कार्यवाही का आरंभ किया गया । इस संपूर्ण कार्यवाही पर पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा अवलोकन किया जा रहा था ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के उपरांत कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ४ दिसंबर को ऑनलाईन बैठक लेकर पुलिस को बिना अनुमति लगाए गए भोंपू को ढूंढकर कार्यवाही करने का आदेश दिया था । साथ ही इससे पूर्व मंदिर एवं मस्जिद के उत्तरदाताओं से मिलकर स्वयं वे हटाने की सूचना जारी की थी । तदनंतर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई ।
कानपुर में मौलानाओं का विरोध
कानपुर में पुलिस ने २४ घंटों में ५४ भोंपू हटाए । तब मौलानाओं ने (इस्लाम के अध्ययनकर्ताओं ने) अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा ‘नियम के अनुसार लगाए गए मस्जिदों के भोंपू भी निकाले गए । इस संदर्भ में पूर्व में नोटिस भी नहीं दी गई थी । हम दिन में ५ बार प्रत्येक समय ५ मिनट से कम समय उनका उपयोग करते हुए भी यह कार्यवाही हो रही है ।’
शहर काजी (इस्लामी कानून विशेषज्ञ एवं न्यायमूर्ति) हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने पुलिस आयुक्तों से भेंट की । उन्होंने कहा ‘इससे पूर्व जब पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया था, तब सबकुछ मानकों के अनुसार किया गया था । यदि भोंपू नियम के अनुसार हो, तो वे निकालें न जाएं ।’
संपादकीय भूमिका
|