Saffron Flag On Masjid Issue : भागलपुर (बिहार) में मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की कथित घटना पर तनाव ।

हिन्दू युवक अपनी चप्पल उतारकर मस्जिद के बगल वाली दुकान पर चढ गया और तार उठाने की कोशिश करने लगा ।

भागलपुर (बिहार) – श्री कालीमाता की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान एक मस्जिद पर कथित तौर पर भगवा झंडा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के पश्चात यहां तनाव उत्पन्न हुआ । इसी समय एक छोटी सी झड़प हुई; लेकिन प्रशासन ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण कर लिया । इस दौरान २ घंटे तक मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया । प्रशासन ने झंडा फहराने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।

इस संबंध में घटना के प्रत्यक्षदर्शी जगदीश प्रसाद ने कहा कि कुछ भी गलत इरादे से नहीं किया गया । विसर्जन के समय मस्जिद के पास एक तार नीचे लटक रहा था । इससे मूर्ति ले जाने वाला वाहन आगे नहीं बढ पा रहा था । मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग भी बैठे थे । उनसे पूछ कर एक हिन्दू युवक अपनी चप्पल उतारकर मस्जिद के बगल वाली दुकान पर चढ गया और तार उठाने की कोशिश करने लगा । जब युवक ने तार ऊंचा करने के लिए छड़ी मांगी तो नीचे से किसी ने गलती से उसे एक छड़ी दे दी, जिस पर भगवा झंडा लगा हुआ था। युवक ने उसी झंडे के साथ डोरी उठाई और फिर मूर्ति ले जा रहे वाहन को आगे बढने दिया गया । इस गलतफहमी से मामला बढ गया और दोनों समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया ।

संपादकीय भूमिका

मस्जिद पर कथित तौर पर भगवा झंडा फहराने से तनाव; लेकिन जब हिन्दुओं के जुलूसों तथा मन्दिरों पर हमले होते हैं, तनाव होता है तो हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराया जाता है !