इंदौर – मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में ८ अक्टूबर की रात में गरबा पंडाल में नाम बदलकर घुसनेवाले २ मुसलमान युवक पकड़े गए । फिरोज नाम का मुसलमान उज्जैन के गरबा पंडाल में ‘राहुल’ नाम बताकर घुसा था । इसी प्रकार, इंदौर में असीम नागौरी अपना नाम ‘पंकज’ बताकर पंडाल में घुसा था । लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया ।
सौजन्य : ZeeNews
पता चला है कि इसने इंदौर के देवास निवासी असीम नागौरी के मोबाइल से अनेक हिन्दू लड़कियों से अश्लील बातें की थी । यह लड़कियों का अश्लील विडियो भी प्रसारित करता और उन्हें धमकाया करता था । असीम नागौरी गरबा खेलने आई महिलाओं और लड़कियों का वीडियो बना रहा था । उसकी संदेहजनक गतिविधियां देखकर गरबा आयोजकों को संदेह हुआ । जब उससे पहचान-पत्र मांगा गया, तो वह टालमटोल करने लगा । तब लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।