अकोला में जुलूस में कट्टरपंथियों ने आतंकवादियों तथा अपराधियों की तस्वीरें प्रदर्शित कीं !

अकोला – ईद के जुलूस में (मुसलमानोंके जुलूस में ) भाग लेने वाले कुछ मुसलमानों ने आतंकवादी संगठन हमास के अबू उबेदा की एक बड़ी तस्वीर ली थी, जिस पर लिखा था ‘द रियल हीरो, लायन’ (असली नायक , सिंह )। एक स्थान अल्जीरियाई हमज़ा बेंडेलाडाज की तस्वीर भी थी । उस पर अमेरिका में २१७ बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के निजी खातों को हैक करने और लाखों अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप है। इस जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस उपस्थित थी । ( पुलिस के पाखंड पर ध्यान दें, जो हिन्दुओं के विरुद्ध तो तुरंत कार्यवाही करती है, किंतु कट्टरपंथियों के सामने झुकती है ! खुली आंखों से आतंकवाद का समर्थन करने वाली पुलिस को निलंबित कर देना चाहिए ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

भारत में रहकर आतंकवादियों तथा अपराधियों की तस्वीरें दिखाना भारतीयों के लिए संकट की घंटी है !