बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण यदि नहीं रुकते, तो संत समाज बांग्लादेश जाने के लिए तैयार ! – महामंडलेश्‍वर स्‍वामी प्रबोधानंद गिरी

भारत के साधु-संतों द्वारा केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग !

महामंडलेश्‍वर स्‍वामी प्रबोधानंद गिरी

हरिद्वार – बांग्लादेश में अंतरिम सरकार स्‍थापित होने के उपरांत ढाका एवं चितगांव के हिन्दुओं ने उन पर हो रहे आक्रमणों के विरुद्ध प्रदर्शन आरंभ किए हैं । हिन्दुओं के मंदिर, घर एवं व्‍यवसाय पर आक्रमण हो रहे हैं । उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है । इस पृष्ठभूमि पर अब इस प्रकरण में भारत के साधु-संतों ने भी संतप्त प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है । महामंडलेश्‍वर स्‍वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा, ‘यदि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण नहीं रुकते, तो आवश्‍यकता होने पर संत समाज बांग्लादेश में जाने को तैयार है ।’ भारत के संत समाज ने बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विषय में चिंता व्‍यक्‍त की है तथा केंद्र सरकार से इस विषय में ठोस कदम उठाने की मांग की है ।

१. पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के सचिव महंत पुरी ने कहा, ‘केंद्र सरकार को अंतर्राष्ट्रीय दबाव निर्माण कर बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्‍चित करनी चाहिए ।’

२. महामंडलेश्‍वर स्‍वामी यतिंद्रानंद गिरी ने कहा, ‘हरिद्वार में बडी संख्‍या में रोहिंग्‍या एवं बांग्लादेशी मुस्लिमों का निवास है, उन्हें भी देश से बाहर भगा देना चाहिए, अन्‍यथा वे देश के लिए बडा संकट बन सकते हैं ।’

संपादकीय भूमिका 

भारत के जन्‍महिन्दू सुस्‍त एवं निद्रिस्‍त होने के कारण हिन्दू संतों को इस प्रकार कहने का समय आता है, यह हिन्दुओं के लिए लज्‍जाजनक !