हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का केंद्र होने के कारण इस्कॉन के रेस्तरां पर आक्रमण

ढाका (बांग्लादेश) – जिहादी मुसलमानों ने ढाका के मालीबाग क्षेत्र में स्थित इस्कॉन शाकाहारी हिन्दू रेस्तरां ‘गोविंदाज किचन’ में तोडफोड की, जिससे उसे बंद करना पड़ा । अपने को ‘तौहीदी जनता’ समूह का सदस्य बताने वाले जिहादियों ने दावा किया कि ‘गोविंदाज किचन’ रेस्तरां को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह गोमांस नहीं परोसता था । यह घटना १६ जनवरी को घटी । रेस्तरां के बंद होने से स्थानीय लोगों में चिंता उत्पन्न हो गई है । कई लोगों ने सोशल मीडिया पर हिंसा की निंदा की है और पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है ।
Jihadi Mu$l!ms in Bangladesh destroy ISKCON’s Govinda’s Kitchen and halt its services
The attack on ISKCON’s restaurant was allegedly because it was seen as a centre for spreading Hindu ideology
It’s surprising that secularists in India, who often speak out against Hindus… pic.twitter.com/oKvwN3KHTD
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 19, 2025
१. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट से उत्तेजित जिहादी मुसलमानों ने रेस्तरां के कर्मचारियों, मैनेजर और मालिक पर आक्रमण कर दिया । इसमें कई लोग घायल हो गए ।
२. रेस्तरां पर आक्रमण, जो गोमांस से प्रेरित था, मुख्य रूप से ‘पैराडॉक्सिकल साजिद’ नामक फेसबुक अकाउंट द्वारा फैलाई गई भड़काऊ पोस्ट के कारण हुआ था । इस पोस्ट में इस्कॉन द्वारा संचालित शाकाहारी रेस्तरांओं के बहिष्कार का आह्वान किया गया था । इसमें दावा किया गया कि ये रेस्तरां हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने के केंद्र थे ।
३. पोस्ट में लोगों से अपील की गई थी कि वे इस्कॉन को रेस्तरां चलाने के लिए अपनी संपत्ति किराए पर न दें, और यह भी आरोप लगाया गया था कि इस्कॉन रेस्तरां अपने पकवानों में गोमूत्र और गोबर मिलाते हैं । इस पोस्ट के कारण रेस्तरां पर आक्रमण हुआ ।
४. गोविंदाज किचन एक लोकप्रिय भोजनालय था, जो अपने किफायती शाकाहारी भोजन के लिए जाना जाता था । यहां ग्राहक न केवल हिन्दू थे, अपितु निम्न आय वर्ग के मुसलमान भी थे ।
झूठा प्रचार : हिन्दू रेस्तरां हिन्दू आतंकवादियों के छिपने के स्थान हैं !
आरोप है कि गोविंदाज होटल पर आक्रमण का माहौल बनाने के लिए विभिन्न भडकाऊ पोस्ट प्रसारित किए गए । इसमें कहा गया है, “बांग्लादेश में हिन्दू रेस्तरांओं में षड्यंत्र रचे जा रहे हैं ।” इसमें कहा गया है कि हिन्दू आतंकवादियों ने इन रेस्तरां में अपने ठिकाने बना लिए हैं और ये रेस्तरां भारतीय खुफिया एजेंसियों की शाखाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
हिन्दू समर्थक मुसलमानों के ‘राजधानी होटल’ पर भी हमला
जिस तरह गोविंदाज किचन पर हमला हुआ, उसी प्रकार ढाका स्थित राजधानी होटल पर भी आक्रमण हुआ। इस रेस्तरां पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि इसका स्वामी एक मुसलमान था और वह हिन्दुओं के प्रति सहानुभूति रखता था तथा वहां गोमांस नहीं परोसा जाता था ।
संपादकीय भूमिकाभारत में जब हिन्दू कट्टरपंथी गोमांस के मुद्दे पर मुस्लिम कसाइयों और तस्करों का विरोध करते हैं, तो उनका साथ देने वाले धर्मनिरपेक्ष लोग इन घटनाओं पर चुप क्यों रहते हैं ? |