Morocco On Stray Dogs : विश्व कप के कारण मोरक्को ३० लाख आवारा कुत्तों को मारेगा

दुनिया भर के पशु प्रेमियों का विरोध

रबात (मोरक्को) – उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को ने ३० लाख आवारा कुत्तों को मारने का निर्णय लिया है । इसका पूरे विश्व में विरोध हो रहा है । वर्ष २०३० में फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी तीन देश संयुक्त रूप से करेंगे; मोरक्को, स्पेन तथा पुर्तगाल । मोरक्को ने ३० लाख आवारा कुत्तों को मारने का निर्णय लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाखों खेल प्रशंसक मैच देखने के लिए आएं ।

मोरक्को में इसके विरोध में आंदोलन चल रहा है । पशु अधिकार संगठन इसका विरोध कर रहे हैं । पशु अधिकारों पर काम करने वाली जेन गुडाल ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड को एक पत्र लिखकर इस मुद्दे पर विचार करने को कहा है । इस पर मोरक्को सरकार या अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है ।

संपादकीय भूमिका 

इन पशु प्रेमियों को कभी भी आवारा कुत्तों के कारण आम नागरिकों को होने वाली पीड़ा दिखाई नहीं देती, न ही वे इस संबंध में कोई कदम उठाते हैं । ऐसे लोगों को कुत्तों पर दया आती है; लेकिन जो लोग पीड़ित हैं, छोटे बच्चे पीड़ित हैं उनके लिए दया नहीं आती । इससे पता चलता है कि अब आवारा कुत्तों के संबंध में एक वैश्विक समाधान ढूंढा जाना चाहिए !