सिनेमाघर में घुसकर लगाए नारे !

लंदन – बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का चलचित्र ‘इमरजेंसी’ हर जगह प्रदर्शित हो गई है। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है । जहां एक ओर कंगना रनौत के अभिनय, लेखन और निर्देशन को बहुत पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खालिस्तानवादी चलचित्र का विरोध कर रहे हैं। ब्रिटेन में चलचित्र के प्रदर्शन के समय खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शित किया । खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने लंदन के एक सिनेमाघर में घुसकर नारेबाजी की चलचित्र पर सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को अयोग्य प्रकार से प्रस्तुत करने का आरोप है। चलचित्र के विरुद्ध पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने चलचित्र की प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है ।
१. लंदन के एक सिनेमाघर में जब फिल्म ‘इमरजेंसी’ दिखाई जा रही थी तो खालिस्तानवादी अचानक वहां घुस आए और चलचित्र बंद करने की मांग करते हुए नारे लगाने लगे। इन खालिस्तानवादियों ने सिनेमाघर में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए और भारत के विरुद्ध गलत भाषा का भी उपयोग किया ।
२. आंदोलनकारियों ने चलचित्र का प्रदर्शन रोकने की कोशिश की, जिससे सिनेमाघर में तनावपूर्ण वातावरण बन गया । सिनेमाघर में उपस्थित दर्शकों द्वारा खालिस्तानवादियों का विरोध करने पर वे वहां से भाग गए।
ब्रिटिश पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहींखालिस्तानवादियों द्वारा आक्रमण करने के बाद ब्रिटिश पुलिस ने उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। (इससे पहले खालिस्तानवादियों ने वहां भारतीय दूतावास पर आक्रमण किया था और वहां की पुलिस देखने की भूमिका में थी। क्या इसका मतलब यह है कि ब्रिटिश पुलिस खालिस्तानी समर्थक है? – संपादक) इसलिए ब्रिटिश सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं । |
संपादकीय भूमिकाब्रिटेन यह खालिस्तानवादियों का आश्रय स्थान बन गया है। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए अब भारत सरकार को ब्रिटेन पर दबाव बनाना होगा ! |