सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > राष्ट्रीय > Kerala Nirmala College Namaz : एर्नाकुलम् (केरल) के चर्च संचालित महाविद्यालय में मुसलमान छात्रों द्वारा नमाजपठन हेतु स्वतंत्र कक्ष की मांग
Kerala Nirmala College Namaz : एर्नाकुलम् (केरल) के चर्च संचालित महाविद्यालय में मुसलमान छात्रों द्वारा नमाजपठन हेतु स्वतंत्र कक्ष की मांग
एर्नाकुलम् (केरल) – यहां के चर्च संचालित निर्मला महाविद्यालय में मुसलमान छात्रों ने नमाजपठन के लिए स्वतंत्र कक्ष की मांग की है । इस कारण यहां विवाद निर्माण हुआ है । महाविद्यालय प्रशासन एवं चर्च ने इसका विरोध किया है । ‘नमाजपठन को अनुमति नहीं दी जाएगी’, ऐसा चर्च ने कहा है । ईसाई संगठनों ने भी मुसलमान छात्रों की इस मांग को विरोध दर्शाया है । (३१.७.२०२४)
संपादकीय भूमिका
धर्मनिरपेक्ष भारत में मुसलमानों के लिए प्रत्येक बात धर्म के आधार पर दी जाती है । इसीलिए अब ऐसी मांग की जा रही है । ऐसी बातों को रोकने हेतु देश में शीघ्रातिशीघ्र समान नागरिकता कानून बनाना आवश्यक है !
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आदि इस्लामी विश्वविद्यालयों में हिन्दू, ईसाई आदि छात्रों को धार्मिक कृत्य करने हेतु स्वतंत्र कक्ष कभी भी दिया गया है क्या ?