वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का चौथा दिवस (२७ जून)
कर्नाटक में एक डॉक्टर हिन्दू युवती और बोझा ढोनेवाले मजदूर मुसलमान युवक का आंतरधर्मीय विवाह होने की जानकारी विवाह पंजीयन कार्यालय (रजिस्ट्रेशन ऑफिस) द्वारा समाचारपत्रों में प्रसारित की गई । इसका संदेश सामाजिक प्रसारमाध्यमों पर प्रसारित होने के केवल २ घंटों में ही एक मुसलमान व्यक्ति ने इस विषय में कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आवाहन किया । कुछ मुसलमान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर विवाह पंजीयन कार्यालय द्वारा किया जानेवाला प्रसारण न करने की मांग की । एक संदेश पर केवल २ दिनों में ही मुसलमान उसके लिए एकत्र हो गए । हिन्दुओं को भी इसप्रकार की संपर्कव्यवस्था निर्माण करना आवश्यक है । इसके लिए हिन्दू विचारकों का संगठन आवश्यक है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध राज्यों में हिन्दू विचारकों का संगठन बनाया जा रहा है । इससे हिन्दुओं का दबावतंत्र निर्माण हो सकता है, इसके साथ ही हिन्दू धर्म पर वैचारिक आक्रमण को योग्य प्रकार से प्रत्युत्तर दे पाएंगे ।