सनातन संस्कृति प्रदर्शनी तो एक नया समुद्रमंथन है ! – डॉ. धर्म यश, ‘धर्म स्थापनाम् फाउंडेशन’, बाली, इंडोनेशिया
‘‘सनातन संस्कृति प्रदर्शनी एक नया समुद्रमंथन है । इसे समुद्रमंथन इस दृष्टि से कहा जाना चाहिए कि सनातन संस्था वैज्ञानिक एवं शास्त्रीय परिभाषा में शोध कार्य कर धर्माचरण की प्रत्येक कृति का प्रमाण बताकर शास्त्रीय कारण देती है ।