जकार्ता (इंडोनेशिया) – दक्षिण पूर्व एशिया के पापुआ न्यू गिनी देश में भूकंप की सूचना मिली है । २० जून को आए इस भूकंप की तीव्रता ५.५ थी, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने यह बताया । चीनी समाचार वृत्त संकेतस्थल सीजीटीएन के अनुसार, भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप समूह के समीप समुद्र में २४ किमी गहराई तक था ।