पाकिस्तान के सरकारी अधिवक्ता द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में वक्तव्य !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – के उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ता ने एक सुनवाई के समय कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का भाग नहीं है । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से अपहरण किए गए कवि एवं पत्रकार अहमद फरहाद शाह का वर्णन ‘विदेशी नागरिक’ के रूप में किया गया । इस वक्तव्य के पश्चात इस सरकारी अधिवक्ता की आलोचना हो रही है ।
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 𝗢𝗰𝗰𝘂𝗽𝗶𝗲𝗱 𝗞𝗮𝘀𝗵𝗺𝗶𝗿 𝗶𝘀 𝗻𝗼𝘁 𝗮 𝗽𝗮𝗿𝘁 𝗼𝗳 𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 – #Pakistan‘s public prosecutor’s statement in the #Islamabad High Court.
👉 The Advocates are speaking the truth.
👉 Soon the Government of Pakistan will also have to say this… pic.twitter.com/79KFrB5hff
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 1, 2024
१. फरहाद शाह का अभियोग लडनेवाले अधिवक्ता इमान मजारी हाजीर ने न्यायालय के बाहर प्रसारमाध्यमों से बोलते हुए कहा, ‘यह अच्छी घटना नहीं है । सरकार कश्मीर को बाह्य भाग संबोधित कर रही है । इससे अच्छा संदेश नहीं मिलता ।’
२. अहमद फरहाद शाह लगभग १६ दिनों से अलक्षित थे । जब उनके परिजन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में पहुंचे, तब उन्हें कहा गया कि वे धिरकोट पुलिस के नियंत्रण में है ।
संपादकीय भूमिकाजो सत्य है, वही पाकिस्तान के सरकारी अधिवक्ता ने कहा है । शीघ्र ही पाकिस्तान सरकार को भी यह सार्वजनिक रूप से कहना पडेगा ! |