कोरोना के भय से नेपाल में भारत से अधिक चिंताजनक परिस्थिती निर्माण हो सकती है !
नेपाल में कोरोना से बाधित व्यक्तियों की संख्या बढ रही है । विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि, ‘यदि समय रहते कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण में नहीं लाया गया, तो नेपाल की स्थिति भारत से भी अधिक चिंताजनक हो जाएगी ।’ नेपाली सरकार ने अन्य देशों से सहायता की विनती की है ।