‘उच्च न्यायालय की भाषा संवेदनशील होनी चाहिए’, जबकि चुनाव आयोग को भी आदेश का पालन करना चाहिए’ !

मद्रास उच्च न्यायालय एवं चुनाव आयोग के दौरान विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय !

नई दिल्ली : मद्रास उच्च न्यायालय ने वर्तमान के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग को उत्तरदायी माना है एवं यह कह कर फटकारा था कि, ‘हत्या का अपराध प्रविष्ट किया जाना चाहिए’ । इसके विरुद्ध चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, तो सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय की प्रतिक्रिया ‘अत्यंत कठोर’ थी तथा भाषा को इस घटना के अनुसार संवेदनशील होना चाहिए था । उसी प्रकार चुनाव आयोग को भी आदेश का पालन करना चाहिए था । मद्रास उच्च न्यायालय इस प्रकार की प्रतिक्रिया को अपने निर्णय का अंश नहीं बना सकता है ।