कोरोना पीडित युवती से अश्लील वर्तन करने वाले २ वॉर्ड बॉय को नौकरी से निकाला गया

कोरोना संकट के समय इस प्रकार की कृति करने वालों को आजीवन कारागृह में डालने की सजा देनी चाहिए !

इंदौर (मध्य प्रदेश) – यहां के संयोगिता गंज पुलिस थाने के पास के एक अस्पताल में कोरोना पीडित युवती को भरती किया गया था । देर रात उसके कमरे में २ वॉर्ड बॉय उसके कमरे की स्वच्छता करने गए थे । इस समय लडकी को कमरे में अकेला देख इन दोनों ने उसके साथ अश्लील वर्तन करने का प्रयास किया । साथ ही उसे विवस्त्र करने का प्रयास भी किया । लडकी के चिल्लाने पर दोनो वहां से भाग गए । इस युवती की स्थिति अच्छी न होने के कारण उसके परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत नही की; लेकिन अस्पताल व्यवस्थापन ने इन दोनों वॉर्ड बॉय को नौकरी से निकाल दिया है ।