कोरोना के भय से नेपाल में भारत से अधिक चिंताजनक परिस्थिती निर्माण हो सकती है !

काठमांडू (नेपाल) – नेपाल में कोरोना से बाधित व्यक्तियों की संख्या बढ रही है । विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि, ‘यदि समय रहते कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण में नहीं लाया गया, तो नेपाल की स्थिति भारत से भी अधिक चिंताजनक हो जाएगी ।’ नेपाली सरकार ने अन्य देशों से सहायता की विनती की है ।

१. वर्तमान में, नेपाल में प्रत्येक १ लाख लोगों में से २० लोग कोरोना से संक्रमित हैं । भारत में दो सप्ताह पहले स्थिति समान थी । विगत सप्ताह एक कोरोना परीक्षण में ४४ प्रतिशत लोग कोरोना बाधित पाए गए ।

२. नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता, डॉ समीर अधिकारी ने कहा कि, नेपाल में, जिसकी जनसंख्या ३ करोड है, एक माह पूर्व प्रतिदिन १०० के आसपास ही कोरोना बाधित व्यक्ति पाए जाते थे । दो दिन पूर्व, नेपाल में एक ही दिन में ८ सहस्त्र ६०० से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे । नेपाल में बढते हुए कोरोना बाधितों की संख्या के कारण लोगों में भय का वातावरण है ।

भारत के कारण बढते संक्रमण का आरोप

भारत-नेपाल सीमा खुली है । कई भारतीय जलवायु में परिवर्तन हेतु तथा अच्छे उपचार के लिए नेपाल आए थे । एक अधिकारी ने दावा किया कि इससे नेपाल में संक्रमण बढ गया है ।