ईश्वर पर श्रद्धा रखने से ही संकटकाल का सामना करने हेतु मनोबल बढेगा ! – पू. नीलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक संत, हिन्दू जनजागृति समिति
आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है । ऐसे समय में स्थिर रहने हेतु आत्मबल की आवश्यकता होती है । भगवान पर श्रद्धा रखने से हमारा मनोबल बढता है और ईश्वर कठिन प्रसंगों में हमारी सहायता भी करते हैं ।