ईसाई स्वास्थ्य मंत्री को यह ध्यान में आया है; अब भारत के हिंदू मंत्रियों को यह कब ध्यान में आएगा ?
शिलांग (मेघालय) – मनुष्य स्वयं को स्वयं नहीं बचा सकता । अब हमें ईश्वर की सहायता की, उसके आशीर्वाद की ही आवश्यकता है, ईश्वर बिना हम कुछ नहीं । पूरे विश्व में इस (कोरोना) बीमारी का सामना करने वालों को केवल पवित्र संरक्षण ही बचा सकता है, ऐसा विधान मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के नेता अलेक्झांडर हेक ने कोरोना के बढते संकट पर किया है । उन्होंने ३० मई के दिन दोपहर १२ बजे सभी को घर पर ईश्वर की प्रार्थना करने का आवाहन किया था । मेघालय सरकार ने उस संदर्भ में परिपत्रक निकाला था । मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा ने इसकी अनुमति दी थी ।
वर्तमान में मेघालय में ८ सहस्र २५ एक्टिव मरीज हैं, तो कुल कोरोना पीडितों की संख्या ३३ सहस्र ८३५ है । १ अप्रैल के दिन राज्य में केवल ४९ एक्टिव मरीज थे, तो कुल पीडितों की संख्या १४ सहस्र थी । कुल ३३ लाख जनसंख्या वाले मेघालय में कोरोना के कारण आज तक ५४४ मृत्यु हुई है ।