चीन के समान भारत में कोरोना से संबंधित कठोर नियम लागू नहीं किए जा सकते ! – गुजरात उच्च न्यायालय
‘भारत की तुलना मात्र चीन से ही की जा सकती है ; परंतु, नागरिकों द्वारा अनुशासन पालन करने के संदर्भ में चीन के समान कठोर नियम भारत में लागू नहीं किए जा सकते हैं’, ऐसा मत गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी एवं न्यायमूर्ति भार्गव डी करिया के न्यायपीठ ने सुनवाई के समय व्यक्त किया । न्यायालय ने गुजरात की कोरोना की स्थिति तथा उससे संबंधित बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए स्वयं एक जनहित याचिका प्रविष्ट करा ली । इस याचिका पर सुनवाई के समय न्यायालय ने यह मत व्यक्त किया ।