भरतपुर (राजस्थान) के भाजपा की महिला सांसद पर गुंडों द्वारा हमला

  • घटना की जानकारी मिलने के ४५ मिनट बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो जिलाधिकारी ने फोन उठाया नहीं !

  • राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने से विरोधी पार्टी के जन प्रतिनिधियों पर हमला होता होगा और पुलिस, प्रशासन उस ओर गंभीरता से नहीं देखते होंगे, तो आश्चर्य न लगे !
  • स्वयं को लोकतंत्र का ठेकेदार समझनेवाली कांग्रेस कितनी लोकतंत्र विरोधी है, यह इससे ध्यान में आता है !

जयपुर (राजस्थान) – राज्य के भरतपुर में भाजपा की सांसद रंजीता कोली पर गुंडों द्वारा आक्रमण किया गया । इस हमले में घायल होने पर उन्हें अस्पताल में ले जाया गया । यह घटना २७ मई की रात धरसोनी गांव में हुई । पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस के ४५ मिनट बाद घटना स्थल पर आने का आरोप किया गया है । उसी तरह जिलाधिकारी को सतत फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया , ऐसा दावा कोली के समर्थकों ने किया है ।