हिन्दू जनजागृति समिति की द्विदशक-पूर्ति के निमित्त हिन्दू राष्ट्र-संकल्प अभियान !

इस वर्ष २६ सितंबर के दिन अर्थात घटस्थापना के दिन हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना को २० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं ।

‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ में ७० सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं का सहभाग ! – चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए भारतभर में पुजारी, संत एवं मान्यवरों ने १ सहस्र ११९ मंदिरों में भगवान से प्रार्थना की गई, जबकि महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं तेलंगाना राज्यों में २३ स्थानों पर ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ आयोजित की गईं । इसका लाभ ३४ सहस्र ६४६ जिज्ञासुओं ने लिया ।

चिपळुण (जनपद-रत्नागिरी) में बाढ पीडितों के लिए हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था एवं स्थानीय संस्था-संगठनों की ओर से ‘सहायता अभियान’ !

अब तक २ सहस्र ३०२ नागरिकों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है, जिसमें तेल, चावल, आटा, मसाले, प्याज, आलू, मोमबत्ती, दियासलाई आदि सम्मिलित हैं ।

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू सम्मेलन’, ‘सनातन प्रभात’ और ‘सनातन शॅाप’ के फेसबुक पेज पर प्रतिबंध !

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू सम्मेलन’, ‘सनातन प्रभात’ और सनातन की ‘सनातन शॅाप ‘ के फेसबुक पेज, फेसबुक से बंद (अप्रकाशित) कर दिए गए हैं । विशेष बात यह है कि, ‘सनातन प्रभात’ और ‘सनातन शॅाप’ के पेज पूरी तरह से हटा दिए गए हैं । फेसबुक द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति या सनातन प्रभात को इस बारे में कोई जानकारी या कारण नहीं दिया गया है । फेसबुक पेज ‘हिन्दू अधिवेशन’ के सदस्यों की संख्या १४ लाख ४५ हजार थी । यह पृष्ठ एक ‘सत्यापित पेज’ था । इसके अतिरिक्त, समिति के राज्य स्तरीय पेज भी कार्य कर रहे हैं । फेसबुक ने २८ राज्यों की समितियों में से १८ के पेज भी ब्लॉक कर दिए हैं ।