जम्मू-काश्मीर के अलगाववादी नेता सय्यद गिलानी के नाती को सरकारी नौकरी से निकाला !
एक ओर काश्मीर में सेना आतंकवादियों से रात-दिन लड़ रही है और दूसरी ओर काश्मीर प्रशासन में इतने वर्ष आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में कार्यरत रहना अभी तक की सभी पार्टियों के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद !