अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) के प्रसिद्ध बरघशिखा भवानी मंदिर की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोडफोड !

  • हिन्दुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों के लिए कश्मीर आज भी असुरक्षित है, यही इससे स्पष्ट होता है ! अब तक के सर्वदलीय शासनकर्ता, कश्मीर के हिन्दुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा नहीं कर पाए हैं, यह बात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य बनाती है ! – संपादक

  • जम्मू-कश्मीर में केंद्र के भाजपा सरकार का नियंत्रण होते हुए भी ऐसी घटनाएं घटना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! – संपादक

 

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) : यहां के मट्टन क्षेत्र में स्थित बरघशिखा भवानी मंदिर पर अज्ञात लोगों ने आक्रमण कर तोडफोड करने की घटना २ अक्टूबर की दोपहर में हुई । प्रकरण की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है ।

१. पुलिस उपायुक्त पीयूष सिंगला ने कहा कि यहां सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे । ऐसी घटनाएं  सहन नहीं की जाएगी । दोषियों को दंड मिलेगा । (मूल रूप से, ऐसी घटनाएं न हो, इसलिए पुलिस ने प्रयास करना चाहिए ! – संपादक)

२. नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है । उन्होंने कहा है, कि दोषियों को कठोर दंड मिलना चाहिए ।

३. पीडीपी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया । उन्होंने कहा, ‘हमें कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की दृष्टि से आश्वस्त करने का प्रयास करना चाहिए ।’ (हिन्दूओं के हितों की चिंता करने का दिखावा करने वाले उमर अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती, ‘दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं !’ – संपादक)