पिछले वर्ष जून में कार्यवाही के समय मुसलमानों ने पुलिस पर आक्रमण किया था !
जुनागढ (गुजरात) – यहां गैरकानूनी निर्माण किए गए दरगाह एवं २ मंदिर प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए गए । कार्यवाही के समय अनुचित घटना न हो, इसलिए रात्रि में यह कार्यवाही की गई । इस समय बडी संख्या में पुलिस बंदोबस्त नियुक्त किया गया था ।
सौजन्य आज तक
पिछले वर्ष जून माह में प्रशासन ने दरगाह गिराने का नोटिस भेजा था । स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था । अनुमानतः २०० से ३०० स्थानीय नागरिकों ने इकट्ठा होकर आंदोलन किया । पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, तब उन्हीं पर आक्रमण किया गया था । इसमें पुलिस उपअधीक्षक एवं ३ पुलिस घायल हो गए थे । इस प्रकरण में उच्च न्यायालय ने दरगाह गैरकानूनी होने का निर्णय देने के उपरांत ९ मार्च २०२४ रात्रि को उसे गिराया गया ।
An illegal D@rg@h and 2 Temples demolished by Administration in Junagadh (Gujarat).
In June last year, Mu$|!m$ had attacked the police during the demolition operation.
👉 To avoid a violent response from the peaceful community, did the administration demolish the Hindu temples… pic.twitter.com/xrc62UAAgR
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 10, 2024
संपादकीय भूमिका
|