|
कोलकाता (बंगाल) – मैं निश्चिति देता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून देशभर में आनेवाले ७ दिनों में लागू होगा । मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह कानून केवल बंगाल में ही नहीं अपितु देशभर में लागू होगा, ऐसा दावा केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया है । ठाकुर बंगाल के बानगांव के भाजपा सांसद हैं तथा वे दक्षिण २४ परगना के काकद्वीप में एक सभा को संबोधित कर रहे थे ।
१. ठाकुर के वक्तव्य पर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पुन: एक बार दोहराते हुए कहा कि राज्य में किसी भी परिस्थिति में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किया जाएगा । ‘लोकसभा चुनाव के पूर्व लोगों को दिशाभ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार ऐसे समाचार फैला रही है’, ऐसा आरोप तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने किया ।
'CAA will be implemented across India within 7 days': Union minister Shantanu Thakur pic.twitter.com/UGsPp2Ere0
— The Times Of India (@timesofindia) January 29, 2024
२. पिछले महीने कोलकाता में हुई एक सभा के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ‘नागरिकता संशोधन कानून का क्रियान्वयन कोई भी रोक नहीं सकता’, ऐसा कहा था ।
३. इस पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि शाह को लोगों में फूट डालनी है । पहले नागरिकता कार्ड जिलाधिकारी का दायित्व था; लेकिन अब यह केवल राजनीति के लिए छीन लिया गया है । उन्हें यह कुछ लोगों को देना है तथा अन्यों को वंचित करना है । किसी भी समाज को यदि नागरिकता मिलती है, तो अन्यों को भी मिलनी चाहिए ।
संपादकीय भूमिकामुसलमानों की, विशेषरूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों की चमचागिरी पर आधारित राजनीति करने वाले तृणमूल कांग्रेस की ओर से ऐसी भूमिका निभाना, इसमें क्या आश्चर्य ? |