Kolar Sri Rama Banner : कोलार (कर्नाटक) में मुस्‍लिम कट्टरपंथियों द्वारा श्री राम मंदिर का फलक फाड़ दिया गया

दोनों बंदी बनाए गए

कोलार (कर्नाटक) – २२ जनवरी को अयोध्‍या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन की पृष्ठभूमि पर, एक घटना सामने आई है, जिसमें हिन्‍दू संगठनों द्वारा लगाया श्री राम का फलक अज्ञात व्‍यक्‍तियों ने ब्‍लेड से फाड़ दिया । यह घटना मुलबागिलु गांव के गुनीगंतीपाल्‍या में घटी । इस प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को बंदी बनाकर, उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । दोनों में से एक का नाम जहीर बताया गया है । फलक फाड़ने की घटना से मुलबागिलु गांव में तनाव का वातावरण है तथा पुलिस बल बढ़ा दी गई है ।

संपादकीय भूमिका 

  • चूंकि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्‍यमंत्री, अन्‍य मंत्री तथा कांग्रेस नेता भगवान श्री राम के मंदिर के विरुद्ध बयान दे रहे हैं, इसलिए इसमें आश्‍चर्य कैसा अगर कट्टरपंथियों ने मंदिर का फलक फाड़ दिया ?
  • आशा है कि राज्‍य के हिन्‍दुओं को, जिन्‍होंने टीपू सुल्‍तान का महिमामंडन किया तथा कर्नाटक में श्रीराम मंदिर से द्वेष करनेवाली कांग्रेस को सत्ता पर बिठाया, उन्‍हें अब तो थोडी समझ आ गई होगी !