मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के होटल में थूक कर रोटी बनाए जाने के विरोध में हिन्दू जागरण मंच की ओर से शिकायत !

हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत किए जाने पर कार्यवाही करने की मांग !

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां का एक वीडियो ‘एक्स’ पर बडी मात्रा में प्रसारित हो रहा है । इसके शहर के मुसलमान बाहुल्य भाग का होने की बात कही जा रही है । ३८ सेकंड के इस वीडियो में हाजी मकबूल ताहरी ढाबे में टोपी पहने एक व्यक्ति ‘रोटी’ बनाते समय दिख रहा है । वीडियो में वह रोटी पर थूक रहा है और इसके उपरांत इसे तंदूर में डालते समय दिख रहा है । इस पर मुजफ्फरनगर के हिन्दू जागरण मंच के हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस ढाबे के मालिक और वहां काम करने वाले संबंधित व्यक्ति के विरोध में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है ।

१. ‘एक्स’ पर इस विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय एक हिन्दू ने लिखा है कि थूक कर रोटी बनाए जाने को ‘हलाल’ कहते हैं । प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।

२. हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शिकायत में कहा है कि, समाज में द्वेष फैलाने का इस माध्यम से प्रयास किया गया है । जिस स्थान पर होटल है, वहां से मुसलमान बाहुल्य खालापार क्षेत्र चालू होता है । इस घटना के कारण हमारी भावनाएं आहत हुई हैं । इस होटल में सभी धर्म के लोग भोजन करने जाते हैं ।