Ishwar Sahoo : धर्मांधों की हिंसा में हत्या होने के कारण मृत युवक के पिता ने भाजपा की टिकट पर प्राप्त की विजय !

६ बार विधायक रहे पूर्व मंत्री को किया पराजित !

भाजपा के ईश्‍वर साहू और कांग्रेस के रविंद्र चौबे

रायपुर – छत्तीसगढ की साजा विधानसभा सीट से भाजपा के ईश्वर साहू विजयी हुए हैं । साहू, २२ वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू के पिता हैं, जो बेमेटारा जिले के बिरनपुर गांव में धर्मांध मुसलमानों की भीड द्वारा किए आक्रमण में मारा गया था । कांग्रेस के रविंद्र चौबे से साहू की टक्कर थी । चौबे ६ बार विधायक और भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री थे ।

सीतापुर में पूर्व सैनिक ने कांग्रेस मंत्री को किया पराजित !

छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में सुरगुजा जिले की सीतापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमरजीत भगत को पराजित करने वाले भाजपा के रामकुमार टोप्पो चर्चा में हैं । ३६ वर्षीय टोप्पो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जल्द कृति दल में ‘हेड कांस्टेबल’ के रूप में तैनात थे । अनेक आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों में सहभागी रहे रामकुमार टोप्पो को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुलिस पदक शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । टोप्पो ने नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लडा था । टोप्पो ने बघेल सरकार में खाद्यान्न मंत्री रहे अमरजीत भगत को १६ सहस्र ९५४ मतों से पराजित किया । भगत लगातार ४ बार विधायक के रूप में चुनकर आए थे ।